राहुल गांधी के ट्वीट पर संबित पात्रा ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- दूसरे के कंधों पर रखकर चलाते हैं बंदूक

राहुल गांधी के ट्वीट पर संबित पात्रा ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- दूसरे के कंधों पर रखकर चलाते हैं बंदूक
X
बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने राहुल गांधी को कहा है कि वे दूसरों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के द्वारा किसानों के समर्थन में किए गए ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (BJP- बीजेपी) के नेता संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने राहुल गांधी को कहा है कि वे दूसरों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Sambit Patra Press Conference) के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने संगठन को आगे नहीं बढ़ाना, अपने संगठन को अध्यक्ष विहीन रखना, परिश्रम नहीं करना और दूसरे के कंधों पर बंदूक रखकर चलाने की कोशिश करना करना राहुल गांधी जी की आदत बन चुकी है।

पात्रा (Patra) ने आरोप लगाया कि देश में जब भी भ्रम की, झूठ की राजनीति (politics) होती है। तो वहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी (Congress Leader Rahul Gandhi Ji) का हाथ होता ही है। आज राहुल गांधी जी ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से किसान आंदोलन की पुरानी फोटो (Old Photo) पोस्ट कर उसे वर्तमान का फोटो बताया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भली-भांती जानते हैं कि कांग्रेस (Congress) अध्यक्षविहीन है। इसलिए, कांग्रेस जमीन पर किसी भी विषय को उठाने के लिए असमर्थ है। यह कारण है कि ये झूठे फोटो (Fake Photo) के जरिए राजनीति करने का प्रायस करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अमित मालवीय (BJP Spokesperson Amit Malviya ) ने भी राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को महापंचायत (Mahapanchayat) की सफलता दिखाने के लिए पुरानी फोटो का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे यह साबित होता है कि किस तरह से किसानों की पंचायत (farmers' panchayat) में भारी भीड़ का दुष्प्रचार किया जा रहा है।

राहुल गांधी ने किया था ये ट्वीट

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से किसानों की 'महापंचायत' (mahapanchayat) में उमड़ी भीड़ की एक तस्वीर साझा की थी। साथ ही कैप्शन में लिखा था कि डटा है, निडर है, इधर है, भारत भाग्य विधाता!

Tags

Next Story