संबित पात्रा ने सपा पर साधा निशाना, बोले- बीच चौराहे पर गाड़ी को रोककर लाल टोपी पहने हुए कार्यकर्ताओं ने....

संबित पात्रा ने सपा पर साधा निशाना, बोले- बीच चौराहे पर गाड़ी को रोककर लाल टोपी पहने हुए कार्यकर्ताओं ने....
X
समाजवादी पार्टी किस प्रकार से उस रैली को खत्म करने की साजिश, रैली में दंगा भड़काने और शहर में दंगा भड़काने की कोशिश कर रही थी।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) ने बुधवार को नई दिल्ली में स्थिति पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान संबित पात्रा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि आप जानते हैं कि विकास के विषय को किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने निरंतर आगे बढ़ाया है, कल भी उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री जी ने मेट्रो का उद्घाटन किया और रैली को संबोधित किया।

आज अखबारों में उन विषयों को लेकर कुछ गंभीर टिप्पणियां समाजवादी पार्टी पर हुई है। समाजवादी पार्टी किस प्रकार से उस रैली को खत्म करने की साजिश, रैली में दंगा भड़काने और शहर में दंगा भड़काने की कोशिश कर रही थी। आज अखबारों ने गंभीरता के साथ इस विषय को छापा है। कल जब प्रधानमंत्री जी ने रैली को संबोधित किया, उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। उस वीडियो में भाजपा की एक कार थी, उसपर कुछ कमल के स्टिकर्स लगे हुए थे और प्रधानमंत्री जी का भी एक पोस्टर गाड़ी के पीछे लगा हुआ था।

बीच चौराहे पर गाड़ी को रोककर लाल टोपी पहने हुए सपा के कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को तोड़ दिया और उसमें आगजनी की कोशिश भी की गई। इस गाड़ी में जो लोग तोड़फोड़ कर रहे थे, उस समय सपा छात्र सभा के सचिव जिनका नाम अखबारों ने सचिन केसरवानी लिखा है वो भी वहां मौजूद थे। बाद में पुलिस और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच हुई तो पता चला कि ये गाड़ी भी भाजपा के कार्यकर्ता की नहीं बल्कि सपा छात्र सभा के दूसरे नेता अंकुर पटेल की गाड़ी थी। इस गाड़ी को भाजपा की गाड़ी के रूप में सजाया गया था।

Tags

Next Story