संबित पात्रा का ममता सरकार पर हमला, बोले- बंगाल आज बम और बारूद के ढेर पर बैठा, सीएम केजरीवाल पर भी किया कटाक्ष

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने मंगलवार को भाजपा मुख्याल्य में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान संबित पात्रा ने टीएमसी नेता (TMC) के द्वारा भाजपा वोटर्स को धमकी देने और बीरभूम हिंसा (Birbhum violence) को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज टीवी चैनल एक वीडियो चला रहे हैं, जिसमें एक तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती (TMC MLA Narendra Chakraborty) अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुई बदले की राजनीति की बात कर रहे हैं। उनकी जो भाषा है, वो तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का मूल विचार है।
टीएमसी को तालिबानी मानसिकता कांग्रेस कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी
संबित पात्रा ने कहा है कि टीएमसी विधायक के द्वारा खुलेआम भाजपा वोटरों को डराना धमकाना और उन्हें देख लेने की धमकी देना टीएमसी और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के गुंडातंत्र का परिचायक है। बंगाल (Bengal) में जिस प्रकार निर्मम सरकार कार्य (Government Work) कर रही उससे अगर हम टीएमसी को तालिबानी मानसिकता कांग्रेस कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
पश्चिम बंगाल आज बम और बारूद के ढेर पर बैठा है
इसके अलावा संबित पात्रा ने आगे कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीरभूम के पूरे मामले को सीबीआई को सौंपा है। क्योंकि न्यायपालिका को भी लगता है कि न्याय बंगाल में हो नहीं रहा है। पश्चिम बंगाल आज बम और बारूद के ढेर पर बैठा है और उसे सुलघाने का काम टीएमसी के कार्यकर्ता कर रहे हैं।
सीएम केजरीवाल पर भी साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया है। पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर ठहाके लगाना, द कश्मीर फाइल्स फिल्म को झूठी फिल्म बताना यह उनके हिन्दू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। केजरीवाल के इस शर्मनाक कृत्य को देश कभी माफ़ नहीं करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS