संबित पात्रा का राहुल गांधी के दावे पर करारा जवाब, बोले- WHO का डेटा और कांग्रेस का बेटा दोनों गलत

संबित पात्रा का राहुल गांधी के दावे पर करारा जवाब, बोले- WHO का डेटा और कांग्रेस का बेटा दोनों गलत
X
मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कोरोना से मौत पर राजनीति ठीक नहीं है।

देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि कोविड महामारी के कारण 47 लाख भारतीयों की मौत हुई। 4.8 लाख नहीं जैसा कि सरकार ने दावा किया है। पीएम ने झूठ बोला। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस को घेरा और राहुल पर निशाना साधा।

मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कोरोना से मौत पर राजनीति ठीक नहीं है। विश्लेषण छोटे आंकड़ों के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। डब्ल्यूएचओ ने गलत डेटा से जानकारी दी। इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी डेटा और कांग्रेस के बेटे दोनों गलत हैं।

बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कोरोना वायरस महामारी से हुई मौतों पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी से हुई मौतों को लेकर डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी आंकड़े गलत हैं और भारत सरकार ने भी इस संबंध में डब्ल्यूएचओ में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

बीजेपी नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि पूरी दुनिया मानती है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने जिस तरह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जीत रहा है। वह पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है।

शुक्रवार दोपहर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विज्ञान झूठ नहीं बोलता है, लेकिन देश के पीएम मोदी बोलते हैं। आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि 47 लाख भारतीय नागरिक कोविड-19 महामारी के कारण मारे गए। जबकि सरकार ने 4.8 लाख मौतों का दावा किया।

Tags

Next Story