संबित पात्रा बोले- राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जो किया उससे पूरा देश और लोकतंत्र शर्मसार हुआ

संबित पात्रा बोले- राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जो किया उससे पूरा देश और लोकतंत्र शर्मसार हुआ
X
संबित पात्रा ने आगे कहा कि संसद के इतिहास में पहली बार हुआ है कि लॉबी में कांच का गेट तोड़ दिया गया जिससे एक सुरक्षाकर्मी भी हताहत हुई है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा ने आज दिल्ली में विपक्षी पार्टियों के द्वारा निकाले गए मार्च को लेकर बयान दिया है। और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार का व्यवहार आज कांग्रेस पार्टी और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतरकर कर रही हैं। जिस प्रकार अराजकता संसद के अंदर विपक्षी पार्टियों और खासकर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने दिखाया है उससे पूरा देश और लोकतंत्र शर्मसार हुआ है।

संबित पात्रा ने आगे कहा कि संसद के इतिहास में पहली बार हुआ है कि लॉबी में कांच का गेट तोड़ दिया गया जिससे एक सुरक्षाकर्मी भी हताहत हुई है। वो भी अस्पताल में है। ये वही विपक्षी हैं जो कह रहे थे कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए मगर जब सत्र चल रहा था, कोरोना पर एक दिन भी चर्चा नहीं होने दी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आज तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च किया। समाचार एजेंसी एएनआई हिंदी के मुताबिक, इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमने सरकार से पेगासस पर बहस करने के लिए कहा लेकिन सरकार ने पेगासस पर बहस करने से मना कर दिया। हमने संसद के बाहर किसानों का मुद्दा उठाया और हम आज यहां आपसे (मीडिया) बात करने आए हैं क्योंकि हमें संसद के अंदर नहीं बोलने दिया गया। ये देश के लोकतंत्र की हत्या है।

Tags

Next Story