समीर वानखेड़े की बहन यासमीन ने नवाब मलिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लगाए ये आरोप

समीर वानखेड़े की बहन यासमीन ने नवाब मलिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लगाए ये आरोप
X
मुंबई हाई-प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स मामले में जबरन वसूली के आरोपों के बाद समीर वानखेड़े विभागीय सतर्कता जांच का सामना कर रहे हैं।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau- एनसीबी) के मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की बहन यासमीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस बात की जानकारी आज एक अधिकारी ने दी है।

मुंबई हाई-प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स मामले में जबरन वसूली के आरोपों के बाद समीर वानखेड़े विभागीय सतर्कता जांच का सामना कर रहे हैं। क्रूज ड्रग्स मामले में ही समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि यहां ओशिवारा पुलिस को सौंपी गई अपनी दो पन्नों की शिकायत में यासमीन वानखेड़े ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। मंत्री नवाब मलिक ने मालदीव की उनकी पारिवारिक यात्रा को 'वसूली यात्रा' तक बताया।

यासमीन वानखेड़े ने आरोप लगाया कि नवाब मलिक उसे और उसके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में दर्ज शिकायत के अनुसार, उसने यह भी दावा किया कि उनका ऑनलाइन पीछा किया जा रहा। मंत्री उसके द्वारा इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई उनकी निजी तस्वीरों को अवैध रूप से मीडियाकर्मियों को वितरित कर रहे।

ओशिवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्हें पिछले सप्ताह यासमीन वानखेड़े से लिखित शिकायत मिली थी, लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

बता दें कि मंत्री नवाब मलिक ने बार-बार क्रूज ड्रग्स मामले को फर्जी करार दिया है और समीर वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। जिसमें अवैध फोन टैपिंग और नौकरी हासिल करने के लिए जाली दस्तावेज आदि शामिल हैं। वहीं एनसीबी अधिकारी समीर वानखेंडे ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

Tags

Next Story