नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति का पलटवार, पति के बचाव में कहीं ये बातें

नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति का पलटवार, पति के बचाव में कहीं ये बातें
X
क्रांति रेडकर वानखेड़े (Kranti Redkar Wankhede) ने कहा कि ये सारे दावे झूठे हैं और अगर उनके (Nawab Malik- नवाब मलिक) पास ऐसा कोई सबूत है तो नवाब मलिक कोर्ट में पेश करें।

महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) के द्वारा समीर वानखेड़े पर फोन टैप के आरोप पर उनकी पत्नी क्रांति वानखेड़े (Kranti Wankhede) ने पलटवार किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, क्रांति रेडकर वानखेड़े (Kranti Redkar Wankhede) ने कहा कि ये सारे दावे झूठे हैं और अगर उनके (Nawab Malik- नवाब मलिक) पास ऐसा कोई सबूत है तो नवाब मलिक कोर्ट में पेश करें तभी उस पर न्याय होगा। ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है जो सच नहीं हो जाएगा।

नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि समीर वानखेड़े के पूरे गांव का सर्टिफिकेट देख लीजिए, उनके पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लिजिए। एक इंसान झूठा सर्टिफिकेट बनवा सकता है, पूरा गांव थोड़ी ना सर्टिफेकेट बनवा सकता है।

इसके अलावा समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने कहा कि समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर है तो मुझे लगता है कि उनके काम करने की शैली से बहुत लोगों को अड़चन होती होगी, बहुत लोग चाहते होंगे कि वह कुर्सी से हट जाएं और उनका गुज़ारा चलता रहे। तो इसलिए चाहते हैं कि ये हट जाएं और उनको तकलीफ न हो।

हमें सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमें जान का खतरा है। हमें, हमारे बच्चों को और मेरे परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है। कोई हमारी तरफ देखता है तो लगता है कि क्यों देख रहा है। हमने सारे मैसेज संभाल कर रखे हैं और समय आने पर सामने रखेंगे।

Tags

Next Story