सैमसंग गैलेक्सी एस 21 में नजर नहीं आएगा सेल्फी कैमरा, ये होंगी खासियत

सैमसंग गैलेक्सी एस 21 में नजर नहीं आएगा सेल्फी कैमरा, ये होंगी खासियत
X
साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग हर साल अपने फ्लैगशिप लाइनअप में नए इनोवेशंस करती है और लेटेस्ट लीक्स ऐसे ही एक इनोवेशन की ओर इशारा करते हैं। सैमसंग अगले साल बिना सेल्फी कैमरा वाला गैलेक्सी एस 21 लेकर आ सकता है।

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग हर साल अपने फ्लैगशिप लाइनअप में नए इनोवेशंस करती है और लेटेस्ट लीक्स ऐसे ही एक इनोवेशन की ओर इशारा करते हैं। सैमसंग अगले साल बिना सेल्फी कैमरा वाला गैलेक्सी एस 21 लेकर आ सकता है।

दरअसल, इस डिवाइस में सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के अंदर होगा और बाहर से नजर नहीं आएगा। इसके अलावा पहली बार सेल्फी कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (ओआईएस) टेक्नॉलजी भी सैमसंग लेकर आ सकता है। सामने आ रहे लीक्स और अफवाहों की मानें तो कंपनी के अगले साल आने वाले फ्लैगशिप गैलेक्सी एस 21 में बेहतर फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बड़ा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन

कंपनी पिछले डिवाइस के मुकाबले इसमें बड़ा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ ला सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ कोरियन कंपनी फ्यूचर फोन के दो प्रोटोटाइप टेस्ट कर रही है। पहले में 1/2 इंच का सेंसर (शायद 48 मेगापिक्सल रेजॉलूशन के साथ) दिया गया है। वहीं दूसरे प्रोटोटाइप में 1/2.55 इंच सेंसर (शायद 12 मेगापिक्सल रेजॉलूशन के साथ) दिया गया है और इसमें ओआईएस भी मिलता है।

कम लाइट में शानदार सेल्फी

कंपनी अगर फ्रंट कैमरा के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन लेकर आती है तो यह बड़ा अपग्रेड होगा। इसकी मदद से कम लाइट में भी बिना जिटर के स्मूद इमेजेस क्लिक की जा सकेंगी। सैमसंग दोनों में से जो भी प्रोटोटाइप चुनता है, पहली बार कंपनी इतने बड़े सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ डिवाइस ला सकती है।

ड्यूल ऑटोफोकस

मौजूदा गैलेक्सली एस 20 और गैलेक्सी एस20 प्लस में 1/3.2 इंच का 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा (सोनी आईएमएक्स 375) सेंसर ड्यूल ऑटोफोकस के साथ दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी एस 20 अल्ट्रा में 1/2.65 इंच 40 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है।

खास अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक

इनोवेशंस की बात करें तो सैमसंग ही सबसे पहले गैलेक्सी एस 8 में ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा लेकर आया था। कंपनी गैलेक्सी एस 10 सीरीज में बेहतर पीडीएएफ ड्यूल पिक्सल मकैनिज्म के साथ कैमरा लेकर आई थी। इस साल गैलेक्सी एस 20 अल्ट्रा में 60एफपीएस पर 4के विडियो रिकॉर्डिंग का सपॉर्ट फ्रंट कैमरा में दिया गया है। ऐसे में अगले साल कंपनी डिस्प्ले के अंदर (अंडर डिस्प्ले कैमरा या यूडीसी) फ्रंट कैमरा ओआईएस सपॉर्ट के साथ लाता है, तो बिना किसी पंच होल के शानदार सेल्फी कैमरा परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

Tags

Next Story