Sanatan Dharma Row: 'जुबान खींच लेंगे', सनातन धर्म विवाद पर बोले गजेंद्र सिंह शेखावत, औवेसी ने किया पलटवार

Sanatan Dharma Row: देश में इस वक्त सनातन धर्म को लेकर राजनीतिक बहस जारी है। इसी कड़ी में हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से राजस्थान के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर सियासी बवाल मच गया है। सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर हमला बोलते हुए शेखावत ने कहा था कि उनकी जीभ खींच ली जाएगी और आंखें निकाल ली जाएंगी। इसके बाद आज मंगलवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।
शेखावत ने दिया था ये बयान
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे हमारे पूर्वजों ने अपने जीवन की कीमत पर संरक्षित किया था। उन्होंने कहा कि हम उन्हें अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैं सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों को बताना चाहता हूं कि अगर वे ऐसा करेंगे, तो हम उनकी जीभ खींच लेंगे और आंखें भी निकाल लेंगे।
ओवैसी ने किया पलटवार
एआईएमआईएम सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन खत्म हो चुका है। अब भारतीय जनता पार्टी के पास चुनावों के लिए कोई भी मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए नरेंद्र मोदी कैबिनेट के माननीय मंत्री हिंसा की वकालत कर रहे हैं।
मालूम हो कि बीते दिनों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान के बाद काफी तीखी बहस छिड़ गई है। इसके बाद पूरी भारतीय जनता पार्टी ने उदयनिधि स्टालिन पर हमला बोला है। इतना ही नहीं, बीजेपी ने इंडिया गठबंधन को भी आड़े हाथों लिया है। केंद्रीय मंत्री से लेकर पार्टी के अन्य नेता इसमें शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS