संघ देशभक्ति की पाठशाला,राहुल का समझने में लगेगा वक्त

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दिया बयान यह कि पाकिस्तान में जिस तरह जिहादी पाठ पढ़ाने के लिए कट्टरपंथी मदरसे चलते हैं,वैसे ही भारत में आरएसएस के स्कूल हैं,इस पर सियासत गर्मा गई है। संघ से लेकर भाजपा तक उन पर हमलावर हो गई है। वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि संघ देशभक्ति की पाठशाला है। इस बात को समझने में राहुल गांधी को बड़ा समय लगेगा। दुनिया भर में आरएसएस को उसकी भूमिका के लिए लोग व वैश्विक संस्थाएं सम्मान देती हैं। राहुल गांधी अपने बयानों से कांग्रेस की छवि को ही खराब कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने कल ही देश में आपातकाल लागू करने को गलत बताया था। वहीं एक अन्य केंद्रीयमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी को 'पॉलिटिकल प्ले स्कूल' भेज देना चाहिए। ताकि वे देश के राजनीतिक हालात के बारे में जान सके।
सोशल मीडिया पर आ रही तीखी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया आ रही है और कहा जा रहा है कि आरएसएस को राहुल गांधी के खिलाफ मान हानि का मुकदमा कर देना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा राहुल गांधी ने पाकिस्तान में आंतकवादी पैदा करने वाले मदरसों से सरस्वती शिशु मंदिरों की तुलना की है। जो कि पूरी तरह मिथ्या और बेबुनियाद है। सरस्वती शिशु मंदिर पूरे देश में लाखों भारतीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS