मोहन भागवत का बड़ा ऐलान, धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने के लिए RSS उठाएगा ये कदम

UP News: संघ प्रमुख मोहन भागवत अवध प्रांत के चार दिवसीय यूपी प्रवास के आखिरी दिन लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में लव जिहाद और धर्मांतरण के प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। लोगों को जागरूक करके ही धर्म परिवर्तन और लव जिहाद को रोकने में कामयाबी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि संघ की शाखाएं जहां पहुंचती है। वहां लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी सामाजिक समस्याएं अपने आप खत्म हो जाती हैं। इसलिए संघ शाखाओं को लेकर हर तबके और क्षेत्र में जाना होगा। उन्होंने कहा कि पहले RSS के साथ अनुषांगिक संगठनों की हुई बैठक में भी हिंदू जागरण मंच और विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण और लव जिहाद पर चर्चा की थी। लोगों को इससे बचने के लिए एकमात्र उपाय है कि संघ की शाखा लोगों को तक पहुंचाई जाए।
लखनऊ में हुई बैठक
बता दें कि लखनऊ के निराला नगर शिशु मंदिर मे हुई बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि लव जिहाद और धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। इसे रोकने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना चाहिए। भागवत ने आगे कहा कि जहां-जहां शाखाएं पहुंचती हैं। वहां पर लव जिहाद और धर्मांतरण खुद-ब-खुद रुकने लगता है।
स्वयंसेवकों से किया संवाद
दरअसल, बीते दिन रविवार को मोहन भागवत अवध प्रांत के विभाग और जिला स्तर के स्वयंसेवकों के टोलियों के साथ संवाद कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी। इसके साथ ही भागवत ने लव जिहाद का मुद्दा उठाते हुए इसके खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही। स्वयं सेवकों के साथ संवाद में भागवत ने गांव और सामाजिक समरसता के संघ प्रयास में एक मंदिर श्मशान और एक कुएं पर जोर दिया।
सीएम योगी ने की मुलाकात
गौरतलब है कि मोहन भागवत की यह बैठक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए काफी अहम मानी जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मोहन भागवत से आकर मुलाकात की। खबरों की मानें तो इस मुलाकात में सीएम योगी ने अयोध्या में बन रहे राम लला के मंदिर के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें:- Owaisi का राहुल गांधी को चुनौती देना Sanjay Raut को नहीं आया रास, कांग्रेस के समर्थन में उतरे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS