Breaking: संजय दत्त को हुआ स्टेज-3 Lung Cancer, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना

Breaking: संजय दत्त को हुआ स्टेज-3 Lung Cancer, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना
X
संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर हो गया है। जानकारी मिली है कि वो इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं।

संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर हो गया है। जानकारी मिली है कि वो इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। बता दें कि सांस लेने में हो रही तकलीफ के कारण उन्हें 8 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

8 अगस्त को लीलावती अस्पताल में हुए थे भर्ती

संजय दत्त को 8 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि संजय दत्त को स्टेज-3 फेफड़ों का कैंसर हो गया है।

आज किया था ट्वीट

संजय दत्त ने आज अपने ट्वीट में लिखा था कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि वो मेरी चिंता न करें। आपकी दुआएं मेरे साथ हैं। मैं जल्दी वापस आ जाउंगा।

फिल्म क्रिटिक कोमल नाहता ने किया ट्वीट

फिल्म समीक्षक कोमल नाहता ने ट्वीट करके कहा कि संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर हो गया है। साथ ही उन्होंने उनकी जल्दी स्वस्थ होने की दुआ भी की थी।


Tags

Next Story