Breaking: संजय दत्त को हुआ स्टेज-3 Lung Cancer, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना

संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर हो गया है। जानकारी मिली है कि वो इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। बता दें कि सांस लेने में हो रही तकलीफ के कारण उन्हें 8 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
8 अगस्त को लीलावती अस्पताल में हुए थे भर्ती
संजय दत्त को 8 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि संजय दत्त को स्टेज-3 फेफड़ों का कैंसर हो गया है।
आज किया था ट्वीट
संजय दत्त ने आज अपने ट्वीट में लिखा था कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि वो मेरी चिंता न करें। आपकी दुआएं मेरे साथ हैं। मैं जल्दी वापस आ जाउंगा।
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 11, 2020
फिल्म क्रिटिक कोमल नाहता ने किया ट्वीट
फिल्म समीक्षक कोमल नाहता ने ट्वीट करके कहा कि संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर हो गया है। साथ ही उन्होंने उनकी जल्दी स्वस्थ होने की दुआ भी की थी।
Sanjay Dutt diagnosed with lung cancer. Let's pray for his speedy recovery.https://t.co/IBc6j2XchZ
— Komal Nahta (@KomalNahta) August 11, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS