संजय राउत ने किरीट सोमैया पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, ईडी को भी दी ये चुनौती

शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता किरीट सोमैया (BJP leader Kirit Somaiya) पर भ्रष्टाचार (Corruption) के गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद ने आरोप लगाया है कि किरीट सोमैया के यूथ फाउंडेशन (Youth Foundation) को लाखों रुपये का दान दिया गया है। उन्होंने ईडी को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो सोमैया के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त महाराष्ट्र (corruption free Maharashtra) का नारा लगाने वाले सबसे बड़े भ्रष्ट लोग हैं।
समाचार एजेंसी एएनाई के मुताबिक, संजय राउत ने कहा कि किरीट सोमैया का जो युवक प्रतिष्ठान है, ये अपने आप को महात्मा मानता है। उसका एक नारा है कि 'भ्रष्टाचार मुक्त महाराष्ट्र करूंगा'। सबसे बड़े भ्रष्टाचारी तो ये लोग हैं, ये क्या भ्रष्टाचार मुक्त महाराष्ट्र करेंगे। महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार की शुरूआत इन लोगों ने की है। बड़े-बड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के साथ ये चर्चा करते हैं। उनके युवक प्रतिष्ठान एनजीओ के खाते में जो पैसे आए हैं, 150 से भी ज्यादा उद्योगपति हैं। जिसमें बहुत से ऐसे लोग हैं जिसपर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कार्रवाई चल रही है।
ईडी और सीबीआई कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, जिन पर छापेमारी की जा रही है। इन सभी ने किरीट सोमैया के यूथ फाउंडेशन को लाखों रुपये का दान दिया है। आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन आपको पैसा क्यों भेजा गया है? अगर किसी के पास कोई जानकारी है तो आप ईडी को एक पत्र लिखें। आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में मेट्रो डेयरी है, जिसकी ईडी और सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। भ्रष्टाचार का बड़ा मामला है। सोमैया के खाते में लाखों रुपए जमा हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS