संजय राउत बोले- सुबह का भूला शाम को लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते, अगर किसी को गुमराह...

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP- बीजेपी) पर निशाना साधा है। मुंबई में संजय राउत (Sanjay Raut) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) खेमे द्वारा शिवसेना नेताओं को अयोग्य नोटिस (disqualification notices) भेजने पर बयान दिया है।
जिन विधायकों को नोटिस भेजा गया वे भी बालासाहेब ठाकरे के चेले और शिवसैनिक हैं
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने कहा है कि एकनाथ शिंदे खेमे को नोटिस भेजने दीजिए, यह एक प्रक्रिया है। आदित्य ठाकरे जी को छोड़कर बाकी को दिया गया है, यह मुझे नहीं पता। जिन 14 विधायकों को नोटिस भेजा गया वे भी बालासाहेब ठाकरे के चेले और शिवसैनिक हैं।
सिर्फ पैसा नहीं बल्कि और भी कुछ मिला
संजय राउत ने आगे कहा कि 200 सीट जीतने की बात यह एकनाथ शिंदे खेमा नहीं दिल्ली भाजपा वाले कर रहे हैं। हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं, क्या वे तैयार हैं? अगर अभी चुनाव होता है तो हम 100 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, सिर्फ पैसा नहीं बल्कि और भी कुछ मिला है।
सुबह का भूला शाम को लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते
इसके अलावा कहा कि अगर किसी को गुमराह कर, फंसाकर लेकर गए हैं तो हमें अभी भी उम्मीद है कि वे वापस आएंगे। वे भी हमारे ही लोग हैं। सुबह का भूला शाम को लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते। यह जो भूले बिखरे लोग हैं आ जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS