Maharashtra: संजय राउत ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा

Maharashtra: संजय राउत ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
X
मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 पर बैठक करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिती पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों (CM's) के साथ वर्चुअल बैठक की। पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Modi) की इस बैठक (Meeting) पर शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने निशना साधा है।

सीएम उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी ने जवाब दिया

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 पर बैठक करेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल-डीजल को लेकर गैर बीजेपी राज्यों के सीएम पर साधा निशाना, ये सही नहीं है। पीएम मोदी से ऐसा करने की उम्मीद नहीं थी लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी ने जवाब दिया है।

पेट्रोल डीजल की कीमतों पर वैट कम करने के लिए कहा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच बीते बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि अभी खतरा टला नहीं है। इसलिए लापरवाही न करे और अलर्ट रहें। साथ ही विपक्षी शासित राज्यों पर निशाना साधते हुए पेट्रोल डीजल की कीमतों पर वैट कम करने के लिए कहा था।

Tags

Next Story