Maharashtra: संजय राउत ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिती पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों (CM's) के साथ वर्चुअल बैठक की। पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Modi) की इस बैठक (Meeting) पर शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने निशना साधा है।
सीएम उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी ने जवाब दिया
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 पर बैठक करेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल-डीजल को लेकर गैर बीजेपी राज्यों के सीएम पर साधा निशाना, ये सही नहीं है। पीएम मोदी से ऐसा करने की उम्मीद नहीं थी लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी ने जवाब दिया है।
Mumbai | The CMs were told that PM Modi would hold a meeting on Covid. PM Modi taunted the CMs of non-BJP states regarding petrol & diesel, it's not right. PM Modi was not expected to do so but CM Uddhav Thackeray & Mamata Banerjee have given the answer: Shiv Sena's Sanjay Raut pic.twitter.com/a0XutIvnQy
— ANI (@ANI) April 28, 2022
पेट्रोल डीजल की कीमतों पर वैट कम करने के लिए कहा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच बीते बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि अभी खतरा टला नहीं है। इसलिए लापरवाही न करे और अलर्ट रहें। साथ ही विपक्षी शासित राज्यों पर निशाना साधते हुए पेट्रोल डीजल की कीमतों पर वैट कम करने के लिए कहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS