पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के रिटायरमेंट पर संजय राउत का बयान, बोले- हमें पहले से मालूम था वो राजनीति में जाएंगे

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के वीआरएस लेने के बाद शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा कि हमें पहले से मालूम था, वो राजनीति में जाएंगे। बीती शाम अचानक बिहार के डीजीपी ने रिटायरमेंट ले ली थी।
शिवसेना संजय राउत ने कहा कि जो पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाती है, उस पर लोगों का भरोसा नहीं होगा। महाराष्ट्र पर उनके रजकिया तांडव के पीछे का एजेंडा अब स्पष्ट है। वह मुंबई मामले पर अपने बयानों के साथ एक राजनीतिक एजेंडा चला रहे थे और वह अब एक इनाम लेने जा रहे हैं।
The party which makes him a candidate, will not be trusted by the people. The agenda behind his 'rajkiya taandav' over Maharashtra is clear now. He was running a political agenda with his statements over Mumbai case and he is going to receive his reward: Sanjay Raut, Shiv Sena https://t.co/uicpJsepQb pic.twitter.com/MEeG9jw0Kc
— ANI (@ANI) September 23, 2020
वहीं दूसरी तरफ पूर्व बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैं अभी तक किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हुआ हूं और मैंने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। जहां तक सामाजिक कार्यों का सवाल है। मैं इसे राजनीति में प्रवेश किए बिना भी कर सकता हूं।
वीआरएस लेने के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक किसी भी सियासी दल में शामिल होने का निर्णय नहीं लिया है। साथ ही पांडे ने कहा कि राजनीति में जाये बिना भी वो सामाजिक कार्य करते रहेंगे। वहीं कंगना मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि बुलडोजर चलाने वाले अधिकारी और संजय राउत को भी पार्टी बनाया जाए। कंगना रनोट के पाली हिल्स वाले ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर एक्ट्रेस की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS