Patra Chawl Scam: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत रहेंगे 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में, उद्धव ठाकरे बोले- मरना मंजूर

Patra Chawl Scam: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत रहेंगे 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में, उद्धव ठाकरे बोले- मरना मंजूर
X
मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने पात्रा चॉल जमील घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को 4 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशायल की हिरासत में भेज दिया है।

मुंबई (Mumbai) की स्पेशल कोर्ट (Special Court) ने सोमवार को पात्रा चॉल जमील घोटाला मामले (Patra Chawl land scam case) में शिवसेना सांसद संजय राउत को 4 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशायल की हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि मरना मंजूर है लेकिन गुलाम नहीं बनूंगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई की स्पेशल कोर्ट में मेडिकल जांच के बाद पेश हुए संजय राउत को आज से 4 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है। यानी राउत 4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहेंगे और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों पर पूछताछ होगी।

कोर्ट में संजय राउत की ओर से पेश हुए सीनियर वकील अशोक मुंदरगी ने कहा कि प्रवीन राउत से कैश मिला था। स्वपना पाटकर ने अपने बयान में कहा कि पैसा दिया गया था और बेचने वाले ने भी कहा कि यह पैसा प्रवीन राउत का है। पाटकर ने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही थी। यह पुरानी शिकायत है और वकोला पुलिस ने मामले की जांच की तो उन्हें भी कुछ नहीं मिला है। ये सब माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।


कोर्ट में पेशी के दौरान उनके वकील ने कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी एक तरह से राजनीति से प्रेरित है। वह दिल से जुड़ी बीमारी के मरीज हैं। उनकी सर्जरी भी हो चुकी है। मेरा मानना है कि यदि आरोपी को 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा जाता है तो ये काफी है। वहीं दूसरी तरफ राउत की रिमांड के बाद पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे संजय राउत पर गर्व है। पुष्पा फिल्म का एक डायलॉग है झुकेगा नहीं। लेकिन असली शिव सैनिक, जो झुकते नहीं है। राउत उनमें से एक हैं। बालासाहेब के द्वारा कभी कोई दिशा ने दिखाई गई। राउत सच में एक असली शिव सैनिक हैं।

Tags

Next Story