राम मंदिर को लेकर Sanjay Raut ने दिया विवादित बयान, कहा- उद्घाटन के बाद हो सकता है दंगा

राम मंदिर को लेकर Sanjay Raut ने दिया विवादित बयान, कहा- उद्घाटन के बाद हो सकता है दंगा
X
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने लोकसभा चुनाव और राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी और पीएम मोदी 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में जब से उद्धव सरकार गिरी है, तब से ही शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हैं। इस कड़ी में उन्होंने मंगलवार को 2024 लोकसभा चुनाव और राम मंदिर को लेकर काफी विवादित बयान दिया है। संजय राउत ने कहा कि जो पार्टी चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का नाटक कर सकती है, वो लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। देश की जनता को ऐसा लग रहा है कि 2024 में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी पूरे देश में दंगे करा सकती है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आगे कहा, "भाजपा नेता और उनके प्रधानमंत्री पुलवामा में सैनिकों को मरवाने जैसा घृणित कार्य करते हैं। पूर्व भाजपा नेता सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने भी यह कहा है कि पुलवामा हमला हुआ नहीं, कराया गया है। वो पार्टी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रही है। अयोध्या में उस समय पूरे देश से लोगों को बुलाकर ट्रेन चलाकर उस पर पत्थरबाजी की जाएगी। ट्रेनों के ऊपर आग के गोले भी छोड़े जाएंगे। इसके बाद पूरे देश में दंगे कराए जाएंगे।''

पीएम मोदी को बता चुके हैं सनकी राजा

बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रियंका वाड्रा को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर प्रियंका गांधी वाड्रा 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है। दरअसल, पीएम मोदी वाराणसी से दो बार चुनाव जीत चुके हैं। साथ ही उन्होंने अमेठी और रायबरेली में भी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए कड़ा मुकाबला बताया। इसके अलावा जब देश में दो हजार रुपये का नोट बंद किया गया था तो उस समय भी संजय राउत ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री एक सनकी राजा की तरह निर्णय ले रहे हैं। बता दें कि 2000 रुपये के नोट को बैंक में जमा करने या बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है।

Also Read: संजय राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे पर बोला हमला, कहा- महाराष्ट्र के दंगे सरकार प्रायोजित

Tags

Next Story