संजय राउत ने एआईएमआईएम-शिवसेना गंठबंधन पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कुछ कहा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम- All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) और शिवसेना (Shiv Sena) के गठबंधन की खबरों से सियासी गलियारे में हलचल है। लेकिन शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने साफ कर दिया है कि एआईएमआईएम और शिवसेना का गठबंधन होगा या नहीं। बता दें कि एआईएमआईएम सांसद ने इम्तियाज जलील (AIMIM MP Imtiaz Jaleel) बयान दिया था कि उनकी पार्टी भाजपा (BJP) को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी गठबंधन के साथ हाथ मिला सकती है। जलील के इस बयान से महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में हलचल है।
संजय राउत ने एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम बताया
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि शिवसेना, एआईएमआईएम के साथ गंठबंधन नहीं करेगी। एआईएमआईएम भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज पार्टी सांसदों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। सीएम ने बैठक में कहा कि शिवसेना एआईएमआईएम के साथ गठबंधन नहीं करेगी। एआईएमआईएम बीजेपी की 'बी टीम' है।
Uddhav Thackeray in his meeting with party MPs and district presidents today said that Shiv Sena will not ally with AIMIM. He added that AIMIM is BJP's 'B team': Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/Bofpo98HAp
— ANI (@ANI) March 20, 2022
अम्बादास दानवे बोले- गठबंधन का सवाल ही नहीं पैदा होता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना नेता अम्बादास दानवे का कहा है कि एआईएमआईएम के साथ गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता है। क्योंकि एआईएमआईएम हमेशा से ही 'वंदे मातरम' का विरोध करती है। एआईएमआईएम एक ऐसी पार्टी है जोकि 'रजाकार' की विचारधारा पर चलती है। ऐसी पार्टी से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS