Maharashtra: जेल से बाहर आते ही भाजपा और महाराष्ट्र सरकार के फैन हुए संजय राउत, डिप्टी सीएम फडणवीस की जमकर की तारीफ

शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) 102 दिन बाद जेल से बाहर आ गए हैं। मुंबई की पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) ने बुधवार को पात्रा चॉल घोटाला मामले (Patra Chawl Scam Case) में शिवसेना (ShivSena) नेता को जमानत दी थी। संजय राउत (Sanjay Raut) की वापसी पर उनके समर्थकों ने जगह जगह 'टाइगर इज बैक', 'शिवसेना का बाघ आया' जैसे पोस्टर लगाए।
लेकिन हर मौके पर बीजेपी को घेरने वाले संजय राउत के सुर थोड़े-थोड़े बदले हुए नजर आए। उन्होंने जहां उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की बात कही, तो वही उन्होंने दबी हुई आवाज में फडणवीस सरकार की भी तारीफ की। राउत ने कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) से भी मिलने जाएंगे। संजय राउत ने कहा कि जिन लोगों ने यह साजिश रची थी, अगर उनको खुशी मिलती है तो मैं उनका सहभागी हूं. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है।
हमने ऐसा राजनीतिक प्रतिशोध नहीं देखा है। मैं किसी केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार बनी, मैं उनके कुछ अच्छे फैसलों का स्वागत करता हूं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कुछ अच्छे फैसले लिए है। उन्होंने कहा हमें लगता है कि राज्य को उपमुख्यमंत्री फडणवीस चला रहे हैं और वह राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं।
मैं आज उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और शरद पवार (Sharad Pawar) से मिलूंगा। मैं कुछ दिनों में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मिलूंगा। मैं दिल्ली भी जाऊंगा और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात करूंगा। बता दें कि संजय राउत को ईडी ने 31 जुलाई को 1,039 घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसी दिन ईडी के अधिकारियों ने शिवसेना नेता के कई ठिकानों पर छापेमारी की और साथ ही परिवार से भी पूछताछ की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS