Maharashtra: राज ठाकरे के बयान पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया, बोले- महाराष्ट्र में देश का कानून कायम

Maharashtra: राज ठाकरे के बयान पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया, बोले- महाराष्ट्र में देश का कानून कायम
X
गृह मंत्री सब कुछ कानून के अनुसार करेंगे। आगे कहा कि राज ठाकरे कल मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की बात कर रहे थे। पहले देखिए, कौन से बीजेपी शासित राज्यों में अजान बंद कराई गई है या मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने वाले बयान पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि लोगों ने सोचा कि यह (शिवाजी पार्क में मनसे प्रमुख राज ठाकरे का कार्यक्रम) भाजपा (BJP) का कार्यक्रम था...महाराष्ट्र (Maharashtra) में देश का कानून कायम है।

गृह मंत्री सब कुछ कानून के अनुसार करेंगे। आगे कहा कि राज ठाकरे कल मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की बात कर रहे थे। पहले देखिए, कौन से बीजेपी शासित राज्यों में अजान बंद कराई गई है या मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं... यह महाराष्ट्र है, जहां देश के कानून का पालन किया जाता है।

संजय राउत ने कहा है कि राज को निकाय चुनाव का रिजल्ट आने के बाद ही उद्धव ठाकरे का 2.5 वर्ष का मुख्यमंत्री पद वाले वादे की याद आ रही है। इनकी अकल इतनी देर बाद खुली है। भाजपा और शिवसेना में क्या हुआ है वो हम दोनों देख लेंगे। हमें तीसरे की ज़रूरत नही है।

एमएनएस के दफ्तर में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाया जा रहा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई के घाटकोपर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के दफ्तर में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाया जा रहा है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं... मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाओ वरना में उनके सामने लाउडस्पीकर लगा दूंगा और हनुमान चालीसा बजाऊंगा।

मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी अधिक मात्रा में क्यों बजाया जाता है, समझ नाही आता? अगर इनपर से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के बाहर हाई वॉल्यूम में हनुमान चालीसा बजाने वाले स्पीकर लगेंगे।

Tags

Next Story