संजय राउत ने मोहन भागवत के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- हम आपका समर्थन जरूर करेंगे लेकिन पहले....

संजय राउत ने मोहन भागवत के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- हम आपका समर्थन जरूर करेंगे लेकिन पहले....
X
संजय राउत ने आगे कहा कि कोई अखंड हिंदुस्तान की बात करता है तो उन्हें सबसे पहले पीओके और भारत से जोड़ना पड़ेगा। फिर जो पाकिस्तान का विभाजन हुआ था उसे भी भारत से जोड़ना पड़ेगा।

शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को आरएसएस चीफ मोहन भागवत (RSS chief chief Mohan Bhagwat) के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने कहा है कि आप अखंड भारत (Monolithic Bhaarat) बना लीजिए लेकिन 15 साल का नहीं 15 दिन का वादा कीजिए और अखंड हिंदुस्तान (Hindustan) बनाईए। अखंड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है। वीर सावरकर, बाला साहेब ठाकरे का ये सपना था तो सबसे पहले आप वीर सावरकर को भारत रत्न दीजिए।

संजय राउत ने आगे कहा कि कोई अखंड हिंदुस्तान की बात करता है तो उन्हें सबसे पहले पीओके और भारत से जोड़ना पड़ेगा। फिर जो पाकिस्तान का विभाजन हुआ था उसे भी भारत से जोड़ना पड़ेगा। पहले जहां भी भारत की सीमाएं हुआ करती थी उसे भी जोड़िए। श्रीलंका को भी जोड़िए और फिर एक महा सत्ता बना लीजिए आपको किसी ने नहीं रोका। लेकिन उससे पहले कश्मीरी पंडितों की घर वापसी करवा दीजिए और अगर आप ये कर लेते हैं तो हम आपका समर्थन जरूर करेंगे।

मोहन भागवत ने दिया है ये बयान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरएसएस चीफ मोहन भागवत के द्वारा अखंड भारत को लेकर दिया बयान फिर से चर्चा में बना हुआ है। मोहन भागवत का कहना है कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। 15 वर्ष में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा। जो भी इसके रास्ते में आएगा मिट जाएगा। यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे। वैसे तो संतों की तरफ से ज्योतिष के मुताबिक, 20 से 25 वर्ष में भारत फिर से अखंड भारत होगा। यदि हम सब मिलकर इस कार्य की रफ्तार को बढ़ाएंगे तो 10 से 15 साल में अखंड भारत बन जाएगा।

Tags

Next Story