संजय राउत बोले- बीजेपी ने 1 सीट पर जीत हासिल की ये कोई बड़ी बात नहीं, शिवसेना को...

शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) से भाजपा को राज्यसभा की एक सीट ज्यादा मिलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमें मालून है कि इन चुनाव (Election) में खरीद-फरोख्त (buying and selling) कौन कर रहा था?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना को कोई झटका नही लगा है। भारतीय जनता पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की है लेकिन ये कोई बड़ी जीत नहीं है। हमारा एक वोट रद्द करने की जरूरत नहीं थी। हमने बीजेपी के 2 वोटों पर आपत्ति जताई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में शिवसेना को दो, राकांपा दो व कांग्रेस को एक सीट मिलेगी।
सरकार कोई काम करती हुई नहीं दिखती
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, हमारी टीम के नियोजन के तहत हमें यह जीत मिली है। सरकार कोई काम करती हुई नहीं दिखती। राज्यसभा के चुनाव में जिस प्रकार से हमें वोट मिले हैं जिस प्रकार से विधायकों ने हमें चुना है मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को राज्यसभा का चुनाव हुआ था। चुनाव में महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ एमवीए गठबंधन में शामिल तीनों दलों को एक-एक सीट मिली, जबकि भाजपा ने अकेले तीन सीट जीत हासिल की है। राकांपा नेता शरद पवार ने इसे चमत्कार बताते हुए परोक्ष रूप से पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को श्रेय दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS