संजय राउत बोले- कोई अपराध नहीं किया तो पिता-पुत्र की जोड़ी अग्रिम जमानत के लिए अदालत क्यों जा रही, जरूर जेल जाएंगे

शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक बार फिर महारष्ट्र भाजपा (Maharashtra BJP) पर निशाना साधा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि यदि कोई क्राइम नहीं किया है तो पिता-पुत्र की जोड़ी (किरीट सोमैया- नील) अग्रिम जमानत के लिए अदालत क्यों जा रही है? उन्हें इसकी जरूरत क्यों है? मेरे शब्दों को चिह्नित करें यह पिता-पुत्र और कुछ और लोग जो केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं, जेल जाएंगे।
महाराष्ट्र झुकेगा नहीं
इसके अलावा संजय राउत ने आज सुबह-सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से एक टाइगर का फोटो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में संजय राउत ने लिखा, मैं दोहराता हूँ 'बाप बेटा जेल जाएंगे'। और निश्चिंत रहें, बाप और बेटे के अलावा 3 केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी और उनके वासुली एजेंट भी सलाखों के पीछे जाएंगे। महाराष्ट्र झुकेगा नहीं!
Mark my words...I repeat :"Bap Beta jail jayenge". Period.And rest assured, apart from Baap & Beta, 3 Central agency officials and their "Vasuli Agents" will also go behind bars.Maharashtra Jhukega nahi ! pic.twitter.com/4SCyOY4Pna— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 2, 2022
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही के दिनों में जिस तरह से आयकर विभाग की टीम ने शिवसेना नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है, उसके बाद से संजय राउत ने केंद्रीय एजेंसियों पर तीखा हमला बोला था। बीते दिनों नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल भेज दिया गया है। इसके बाद से शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग बहुत तेज हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS