संजय राउत बोले- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी की थी 'टीपू सुल्तान' की तारीफ, क्या आप उनसे भी इस्तीफा मांगेंगे

संजय राउत बोले- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी की थी टीपू सुल्तान की तारीफ, क्या आप उनसे भी इस्तीफा मांगेंगे
X
महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत गरमा गई है। अब इस मुद्दे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- भाजपा) की ओर से शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) को टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) का समर्थक कहा गया। इसके बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत गरमा गई है। अब इस मुद्दे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने कहा है कि राष्ट्रपति कोविंद ने कर्नाटक जाकर टीपू सुल्तान की प्रशंसा की थी और कहा था कि वे एक ऐतिहासिक योद्धा, स्वतंत्रता सेनानी थे। तो क्या आप राष्ट्रपति का इस्तीफा भी मांगेंगे? बीजेपी को इसे स्पष्ट करना चाहिए। यह है ड्रामा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना सासंद ने यह भी कहा कि बीजेपी वाले सवाल उठा रहे हैं कि खेल परिसर का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखा गया है। वे लगातार शिवसेना पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन पहले वे खुद की गिरेबां में झांककर देंखे। यह सब उन्हें शोभा नहीं देता। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार फैसला लेने में सक्षम है। नया इतिहास मत लिखो। आप दिल्ली में इतिहास बदलने का प्रयास जारी रख सकते हैं लेकिन आप सफल नहीं होंगे।

क्या है मामला

महाराष्ट्र में भाजपा विधायक आशीष शेलार ने 25 जनवरी को पलटवार करते हुए कहा था कि अपने इतिहास का, अपने संस्कृति का अपने मिट्टी का, जब पूरा इतिहास भूलकर सत्ता के लिए शरण जाना। इसका अगर चित्र देखना है तो महा विकास अघाड़ी के ठाकरे सरकार के इस कार्यक्रम को देखना चाहिए। टीपू सुल्तान नाम के आक्रमक ने जो हिंदुस्तान पर आक्रमण किया।

उस टीपू सुल्तान के नाम से माननीय उद्धव ठाकरे जी के सरकार में ही बैठे हुए एक मंत्री का एक वास्तु निर्माण करना और उसके ऊपर उद्धव ठाकरे जी की शिवसेना ने चुप्पी साध लेना। अपने आप में ये दोगलापन और ढोंगीपन ये शिवसेना का है और इस प्रकार के कार्यक्रम का हम विरोध करते हैं।

Tags

Next Story