वीर सावरकर को लेकर फिर छिड़ी बहस, बीजेपी के बाद संजय राउत बोले- उन्होंने कभी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी

वीर सावरकर को लेकर फिर छिड़ी बहस, बीजेपी के बाद संजय राउत बोले- उन्होंने कभी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी
X
स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर ( veer savarkar) को लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ( rajnath singh) के एक बयान पर बहस तेज हो चली है। बहस में शिवसेना और बीजेपी एकजुट दिख रहे हैं।

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर ( veer savarkar) को लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ( rajnath singh) के एक बयान पर बहस तेज हो चली है। बहस में शिवसेना और बीजेपी एकजुट दिख रहे हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कहा कि वीर सावरकर ने कभी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी थी। इससे पहले बीते मंगलवार को राजनाथ सिंह ने दावा किया था कि वीर सावरकर ने महात्मा गांधी के कहने पर अंग्रेजों को दया याचिका लिखी थी।

राउत ने की सावरकर को भारत रत्न देने की मांग

मीडिया से बातचीत के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर हमेशा हमारे आदर्श रहेंगे। लेकिन बीजेपी को बताना चाहिए कि उन्हें भारत रत्न कब मिलने वाला है। इसके साथ ही राउत ने कहा कि वीर सावरकर ने कभी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी थी। पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बड़ा बयान दिया। उन्होंने आगे कहा कि दस साल से अधिक समय से जेल में बंद स्वतंत्रता सेनानी यह सोचकर अपनी रणनीति बनाते थे कि जेल में रहने के बजाय वे बाहर निकलकर कुछ कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि राउत कई मौकों पर मांग कर चुके हैं कि वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के मुखिया सावरकर हमेशा अपनी पार्टी के लिए आदर्श रहे हैं। सावरकर को लेकर राजनाथ सिंह के बयान के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। राजनाथ सिंह के बायन के बाद विपक्ष ने भी इस बयान को लेकर सवार खड़े किए।

Tags

Next Story