संजय राउत बोले- हमने बीजेपी के लिए सब कुछ छोड़ दिया, सीएम ठाकरे के बयान पर राम कदम और रामदास आठवले ने दी ये प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बयान 'बीजेपी के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद हुए' पर संजय राउत ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि ये सही है, ये सिर्फ शिवसेना (Shiv Sena) के साथ नहीं हुआ बल्कि जो भी बीजेपी (BJP) के साथ चला गया था उन सभी का यही हाल हुआ था, सभी को उनकी कीमत चुकानी पड़ी है।
इसके अलावा संजय राउत ने कहा कि बाबरी के बाद हिंदुस्तान में हमारी एक लहर थी। अगर हम उस समय उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ते तो देश में हमारा (शिवसेना पार्टी का) प्रधानमंत्री होता। लेकिन हमने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए सब कुछ छोड़ दिया।
उद्धव ठाकरे के बयान पर भाजपा नेता राम कदम और रामदास आठवले ने भी प्रतिक्रिया दी
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान 'बीजेपी के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद हुए' पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और भाजपा नेता राम कदम ने भी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि उद्धव ठाकरे हिंदुत्व की नसीहत देने से पहले वह बाला साहब ठाकरे के विचारों पर मंथन करें। बाला साहब ठाकरे ने कहा था कि वह कभी भी कांग्रेस के साथ समझौता नहीं करेंगे। अगर कभी ऐसा हुआ तो वह शिवसेना को ताला लगाना पसंद करेंगे।
वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बीजेपी ने हिंदुत्व के साथ 'सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास' की भूमिका भी निभाई है। बीजेपी ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है बल्कि मुझे लगता है कि शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ा है। उन्हें दोबारा बीजेपी के साथ आने के बारे में सोचना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS