संजय राउत बोले- आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में हम देश भर में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, बताया यूपी में किसकी बनने जा रही सरकार

संजय राउत बोले- आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में हम देश भर में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, बताया यूपी में किसकी बनने जा रही सरकार
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत का कहना है कि हम अभी गोवा से लौटे हैं और जल्द ही आदित्य ठाकरे के साथ उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे।

शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को पत्रकारों से बातीचत के दौरान बताया कि आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के नेतृत्व में हम देश भर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) लड़ेंगे। इसके लिए हमने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत का कहना है कि हम अभी गोवा से लौटे हैं और जल्द ही आदित्य ठाकरे के साथ उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में हम देश भर में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बता दें कि बीत शनिवार को शिवसेना ने गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शिवसेना घोषणापत्र की घोषणा की संकल्प की घोषणा पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने की। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। साथ ही आदित्य ठाकरे ने आशीष शेलार के द्वारा संजय राउत के खिलाफ की गई आलोचना का भी जवाब दिया है।

आदित्य ठाकरे ने कहा, मुझे लगता है कि विपक्ष के लिए अकेले संजय राउत ही काफी हैं। वह अन्य राज्यों में भी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। हमारे सांसद हर जगह लड़ते हुए तेज आवाज करेंगे। नेता, उपनेता और हर शिवसैनिक संजय राउत के साथ खड़ा होगा। आदित्य ठाकरे ने बीजेपी नेता आशीष शेलार को करारा जवाब देते हुए कहा है कि उत्पीड़न और अन्याय की चल रही राजनीति में वे अकेले नहीं हैं।

Tags

Next Story