हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है: संजय राउत

महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नजदीक आने की खबरें तेज हो रही हैं। इस तरह की यह खबरें शिवसेना नेता संजय राउत और भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष शेलार के बीच हुई मुलाकात की चर्चाओं के बाद सामने आ आयी हैं। संजय राउत ने भाजपा नेता आशीष शेलार से मुलाकात की खबरों को केवल अफवाह बताया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि मेरी आशीष शेलार (बीजेपी) से मुलाकात नहीं हुई है, हम बहुत पहले सामाजिक समारोह में मिले थे। कल से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है इसलिए उससे पहले ये अफवाह फैलाई जा रही है। महाराष्ट्र की राजनीति भारत-पाकिस्तान जैसी नहीं है। इसके साथ ही संजय राउत ने अपने टि्वटर अकाउंट से एक ट्वीट कर लिखा है कि हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष शेलार ने किसी भी बैठक से साफ इनकार किया है। लेकिन, उन्हीं की पार्टी के विधान परिषद में नेता प्रवीण दरेकर ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताकर एक तरह से इस मुलाकात की पुष्टि की है।
भारतीय जनता पार्टी को है यह गलतफहमी
वहीं एक जुलाई को शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को यह गलतफहमी है कि वह विधायकों और मंत्रियों पर झूठे आरोप लगाकर राज्य की महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को हिला सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS