संजय राउत बोले- याद रखें आपके पास भी एक घर है, शिव सैनिक मरने-मारने को तैयार हैं चुप नहीं रहेंगे!

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधायक रवि राणा (MLA Ravi Rana) और सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) के द्वारा मातोश्री (Matoshree) के सामने हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने की जब से घोषणा की है तब से ही शिवसैनिक आक्रमक हैं। ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस पर अब शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बयान दिया है और बीजेपी सरकार (BJP Govt) की आलाचोना की है।
संजय राउत ने कहा है कि यदि आप हमारे घर आकर हमें चुनौती देते हैं, तो यह शिवसैनिक बलवान है। उसे किसी की सुरक्षा की जरूरत नहीं है। चुनौती दी तो शिवसैनिक चुप नहीं रहेंगे। सीबीआई को वापस लाओ, ईडी को लाओ, हमें परेशान करो, हमें परवाह नहीं है। साथ ही उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने वाले बयान पर सीधी चेतावनी दी है। मुंबई आकर उसे चुनौती देने की कोशिश की जा रही है। इसलिए हम चुप नहीं रहेंगे। यदि आप राष्ट्रपति शासन लगाना चाहते हैं, तो लगाएं। पुलिस अपना काम करेगी। हम अपना काम करेंगे। हमें धमकी मत दो। संजय राउत ने कहा, हमारे शिवसैनिक मजबूत हैं। वह इस समय नागपुर में हैं।
ये ऐसी घटनाएं हैं जो हम दो दिनों में देख रहे हैं। यह शिवसैनिकों का प्रकोप नहीं है, अभी तक कुछ भी शुरू नहीं हुआ है। राणा दंपत्ति 'मातोश्री' को बदनाम कर रहा है। आप अपनी योग्यता के अनुसार कार्य करते हैं। 'मॉब रूल' जैसे मॉब रूल का जवाब दें। महाराष्ट्र में शिवसेना को चुनौती देने में सात जन्म लगेंगे। अगर आप हमारे खिलाफ हाथ उठाने की कोशिश करेंगे तो लाखों शिवसैनिक चुप नहीं रहेंगे। अगर आप किसी के घर में घुसने की कोशिश करते हैं, तो याद रखें आपके पास भी एक घर है। संजय राउत ने कहा कि शिव सैनिक मरने-मारने को तैयार हैं।
बता दें कि विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने मुंबई में मातोश्री के सामने शनिवार की सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे की घोषणी की है। नतीजतन, शिवसैनिक आक्रामक हो गए हैं। राणा दंपत्ति को रोकने के लिए शिवसैनिक 'मातोश्री' के सामने लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां मुंबई पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी को तैनात किया गया है। इस बीच, राणा दंपति इस समय मुंबई के खार स्थित अपने आवास पर हैं। राणा के घर के सामने शिवसैनिकों ने भी भारी भीड़ जमा कर ली है। इसलिए राणा दंपत्ति अभी भी घर पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS