संजय राउत ने 'द कश्मीर फ़ाइल्स' फिल्म को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, बोले- सच छुपाया गया

संजय राउत ने द कश्मीर फ़ाइल्स फिल्म को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, बोले- सच छुपाया गया
X
फिल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' को लेकर शिवसेना नेता (Shiv Sena) संजय राउत (Sanjay Raut) ने बयान दिया है। संजय राउत का आरोप है कि 'द कश्मीर फ़ाइल्स' फिल्म में सच को छुपाया गया है।

फिल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' (The Kashmir Files) की रिलीज के बाद कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार की कहानी पर तीखी बहस शुरू हो गई है। आम आदमी से लेकर रातनीतिक नेताओं के बीच फिल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' चर्चा का केंद्र बनी हुई है। पीएम मोदी (Pm Modi) से लेकर कई बड़े नेता फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। अब फिल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' को लेकर शिवसेना नेता (Shiv Sena) संजय राउत (Sanjay Raut) ने बयान दिया है। संजय राउत का आरोप है कि 'द कश्मीर फ़ाइल्स' फिल्म में सच को छुपाया गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस फिल्म का जोर शोर से प्रचार कर रही है, इसलिए भाजपा समर्थक (BJP Supporters) इस फिल्म को देखेंगे ही।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने कहा है कि कश्मीर पर एक फिल्म बनी है, लेकिन सच छुपाया गया है और बहुत सारी झुठी कथाएं दी गई हैं। भाजपा इस फिल्म का प्रचार कर रही है तो भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे ही। अभी फिल्म को राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया जाएगा, फिल्म के निर्देशक को पद्मश्री दिया जाएगा। फिल्म निर्माता को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। कश्मीरी पंडितों को वहां बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी है, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वादा तो प्रधानमंत्री ने किया था तो अब तक क्यों नहीं हुआ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'द कश्मीर फ़ाइल्स' का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। 'द कश्मीर फ़ाइल्स' के समर्थनों ने कहा है कि इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को पर्दे पर उतारा है। जबकि देश के कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म में केवल कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार की कहानी दिखाई गई है, जबकि दूसरे पक्ष को पर्दे से हटा दिया गया है। इसके अलावा कहा है कि इस फिल्म के माध्मय से मुस्लिम समाज पर सवाल उठाए गए हैं।

Tags

Next Story