संजय राउत का बीजेपी पर तंज, बोले- भगवान हनुमान कांग्रेस के साथ

कांग्रेस (Congress) पार्टी ने कर्नाटक में अपनी जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एकमात्र दक्षिणी राज्य से बाहर कर दिया। पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी के द्वारा चुनावी रैलियों में बजरंगबली का मुद्दा बहुत जोरों पर था। इसके बाद कई विपक्षी दल बीजेपी को ताना मारने में चूक नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि ऐसा लगता है कि भगवान हनुमान कांग्रेस (Congress) के साथ हैं। साथ ही कहा कि बजरंग बली की गदा बीजेपी पर गिरी है। संजय राउत ने शनिवार को कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की हार करार दिया है।
संजय राउत बोले- मोदी लहर खत्म
राज्यसभा सांसद सजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि मोदी लहर खत्म हो चुकी है और अब हमारी (विपक्ष) लहर पूरे देश में आ रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के लिए हमारी तैयारी शुरू हो गई है और आज शरद पवार की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई है। हम इस बैठक में 2024 के चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे और इसकी तैयारी शुरू करेंगे। इस बैठक में उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, अजीत पवार, बालसाहेब थोराट और अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक (Karnataka) की जनता ने दिखाया कि तानाशाही को हराया जा सकता है। बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावों में हार गई यानी कि बजरंग बली कांग्रेस पार्टी साथ हैं, उसके साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावों के दौरान कह रहे थे कि राज्य में अगर बीजेपी हारेगी तो दंगे होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ कर्नाटक राज्य एकदम शांत बना हुआ है और वहां की जनता खुश है। साथ ही उन्होंने शाह से सवाल किया कि दंगे कहां हैं।
Also Read: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में फिर हलचल, BJP में जाएंगे NCP के 30 विधायक! संजय राउत बोले- पार्टी नहीं टूटेगी
कांग्रेस को मिली विजय
संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों की ओर इशारा करते हैं। कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पार्टी को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक में 136 सीटें जीतीं। दूसरी ओर, भाजपा ने 66 सीटें जीतीं और जेडीएस सिर्फ 19 सीटों पर ही सिमट गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS