नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बजाय वानखेड़े में मैच होता तो भारत जीत जाता, संजय राउत ने पीएम मोदी पर बोला हमला

Sanjay Raut target BJP On Cricket: भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023 ) के फाइनल मुकाबले में छह विकेट से हार गया है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस महामुकाबले को देखने के लिए पीएम मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियां यहां पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया के जीतने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां इस हार पर कुछ लोग निराशा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं कई दिग्गज टीम इंडिया की हौसला अफजाई भी कर रहे हैं। पीएम मोदी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेता भी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खड़े हैं। इसी बीच उद्धव घुट के सांसद संजय राउत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम नाम को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर सवाल उठा दिया है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
ICC विश्व कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने आज यानी सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी क्रिकेट टीम बहुत होनहार और कामयाब टीम है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 10 मैच अच्छे से खेले, लेकिन फाइनल में हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार गए। लोग कहते हैं कि फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होता तो जीत जाते। सरदार वल्लभभाई स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना दिया। ताकि वहां वर्ल्ड कप जीतें तो ये संदेश जाए कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। इसलिए विश्व कप जीता है। ये पर्दे के पीछे भाजपा का बहुत बड़ा गेम प्लान चल रहा था।
#WATCH मुंबई: ICC विश्व कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "...हमारी क्रिकेट टीम बहुत होनहार और कामयाब टीम है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में हमने 10 मैच अच्छे से खेले लेकिन फाइनल में हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार गए। लोग कहते हैं कि… pic.twitter.com/i4HELGJSIC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023
लगातार केंद्र पर हमलावर रहते हैं राउत
बता दें कि संजय राउत लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर खुलकर हमलावर रहते हैं। इस बीच गुजरात के अहमदाबाद में इंडिया टीम की हार के बाद संजय राउत को पीएम मोदी पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया। उन्होंने बिना देर किए एक बार फिर से पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। खास बात ये है कि कल पीएम मोदी भी अहमदाबाद स्टेडियम में ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए खुद मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- World Cup Final: वर्ल्ड कप हारने के बाद बोले रोहित शर्मा, 20-30 रन और बनाते तो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS