डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, लगाया ये बड़ा आरोप

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, लगाया ये बड़ा आरोप
X
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने गुरुवार को मथुरा और काशी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल 2022 में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने जा रहे हैं। इसी चुनावी सरगर्मी के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने गुरुवार को मथुरा और काशी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिस पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (AAP leader Sanjay Singh) ने प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर चंदा चोरी का इल्जाम लगाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बायन पर लटवार करते हुए कहा कि साढ़े 4 साल तक इन्हें मथुरा, काशी की याद नहीं आई। क्या आप (भाजपा) भगवान को भी चुनाव की दृष्टि से देखते हैं। लोगों ने अपना पेट काटकर राम मंदिर के लिए चंदा दिया है और आप उस चंदे की चोरी कर रहे हैं। इन्हें ना अयोध्या, ना काशी और ना ही मथुरा पर बोलने का हक है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया था ये बयान

भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव के एजेंडे में कोई मंदिर का विषय मुद्दा नहीं रहा है। मंदिर आस्था का मुद्दा है चुनाव का नहीं। जो लोग राम मंदिर बनने का विरोध करते थे अब वही लोग राम मंदिर में माथा टेक रहे हैं। आगामी दिनों में यही दृश्य काशी व मथुरा में दिखेगा।

Tags

Next Story