Sanjeevani Scam: CM गहलोत की बढ़ी मुश्किलें, मानहानि केस में 7 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट में होंगे पेश

Sanjeevani Scam: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की मुश्किलें बढ़ गई है। केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के मानहानि मामले में सीएम गहलोत को 7 अगस्त को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश होना होगा। दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी पेशी के समन पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया है। ऐसे में अब सीएम गहलोत को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना होगा। हालांकि, कोर्ट ने गहलोत को वीसी के जरिए कोर्ट में पेश होने की छूट दी है। बता दें कि गहलोत ने संजीवनी घोटाले (sanjeevani scam) मामले में गजेन्द्र सिंह शेखावत और उनके परिवार को आरोपी बताया था।
6 जुलाई को CM अशोक गहलोत के खिलाफ समन जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसी मुद्दे को लेकर 6 जुलाई को सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ समन जारी किया था। इसके बाद सीएम ने भी इसके खिलाफ सेशन कोर्ट में रिवीजन फाइल की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी है। आज यानी मंगलवार को सेशन कोर्ट में गहलोत की रिवीजन फाइल पर सुनवाई हुई, जिसमें गहलोत की ओर से कहा गया कि उनके पास गृह विभाग भी हैं। गृहमंत्री के नाते एसओजी उन्हें रिपोर्ट करती है। एसओजी ने इस केस को लेकर उन्हें जो जानकारी दी थी, सीएम ने उन्हें मीडिया के सामने साझा किया। एसओजी से मिली शिकायत में गजेंद्र सिंह शेखावत के परिवार का नाम भी शामिल है।
जानें गहलोत ने क्या कहा था
वहीं, गजेन्द्र सिंह शेखावत के अधिवक्ताओं ने कहा कि हमारा किसी भी शिकायत में नाम दर्ज नहीं था। मानहानि केस दर्ज होने के बाद एसओजी ने इस मामले में कथित तथ्य जुटाए हैं। बता दें कि सीएम ने यह बयान करीब 5 महीने पहले दिए थे। गहलोत ने इसी साल के 21 फरवरी को सचिवालय में बजट की समीक्षा बैठक के दौरान कहा था कि संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह के मां-बाप, पत्नी समेत पूरा परिवार शामिल है।
ये भी पढ़ें...गजेंद्र शेखावत ने CM अशोक गहलोत पर दर्ज कराया मानहानि का केस, सीएम बोले- इन्हें शर्म आनी चाहिए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS