Sardar Patel Jayanti: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे PM Modi, लौहपुरुष को दी श्रद्धाजंलि, देखें तस्वीरें

Sardar Patel Jayanti: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे PM Modi, लौहपुरुष को दी श्रद्धाजंलि, देखें तस्वीरें
X
आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर पूरा देश लौहपुरुष को श्रद्धांजलि दे रहा है। पीएम मोदी ने सुबह-सुबह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को नमन किया।

Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary: आज देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) समेत कई नेताओं ने लौहपुरुष को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की। आज तड़के सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) केवड़िया पहुंचे। यहां उन्होंने सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा राजधानी दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि प्रधानमंत्री का तीन दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। सरदार पटेल का नमन करने के बाद पीएम मोदी ने केवड़िया परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता दिवस हिस्सा लिया। इसके बाद 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर ही 'आरंभ 2022' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम करीब 3 बजे के बाद बनासकांठा के थारेड में तमाम विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

Tags

Next Story