Sardar Patel Jayanti: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे PM Modi, लौहपुरुष को दी श्रद्धाजंलि, देखें तस्वीरें

Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary: आज देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) समेत कई नेताओं ने लौहपुरुष को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की। आज तड़के सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) केवड़िया पहुंचे। यहां उन्होंने सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #SardarVallabhbhaiPatel, at the Statue of Unity in Kevadiya, on the occasion of his birth anniversary.
— ANI (@ANI) October 31, 2022
(Source: DD News) pic.twitter.com/J70VHkYAX5
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा राजधानी दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Delhi | President Droupadi Murmu, Vice President Jagdeep Dhankhar, Union Home Minister Amit Shah, Delhi Lt Governor Vinai Kumar Saxena and Union Minister Meenakashi Lekhi paid tribute to #SardarVallabhbhaiPatel on his birth anniversary today. #NationalUnityDay pic.twitter.com/tTYyKYXHrm
— ANI (@ANI) October 31, 2022
बता दें कि प्रधानमंत्री का तीन दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। सरदार पटेल का नमन करने के बाद पीएम मोदी ने केवड़िया परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता दिवस हिस्सा लिया। इसके बाद 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर ही 'आरंभ 2022' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम करीब 3 बजे के बाद बनासकांठा के थारेड में तमाम विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS