सत्येंद्र जैन को दिल्ली कोर्ट से बड़ा झटका, स्पेशल फूड देने वाली अर्जी की खारिज

सत्येंद्र जैन को दिल्ली कोर्ट से बड़ा झटका, स्पेशल फूड देने वाली अर्जी की खारिज
X
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की स्पेशल फूड देने वाली याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की स्पेशल फूड देने वाली याचिका पर कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इससे पहले शनिवार सुबह भारतीय जनता पार्टी की ओर से तिहाड़ जेल का एक वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें जैन के साथ जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार नजर आ रहे थे। ईडी ने आरोप लगाया था कि वह जेल में सत्येंद्र जैन को सुविधाएं दे रहे हैं। इसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार को सत्येंद्र जैन को स्पेशल फूड देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। विशेष न्यायाधीश विकास ढल ने जेल में फल और मेवा उपलब्ध कराने की जैन की याचिका खारिज कर दी। जैन ने कोर्ट में याचिका दायर कर ड्राई फूड्स और फल देने की मांग की थी। इसके लिए कोर्ट ने मना कर दिया है।

सत्येंद्र जैन की ओर से उनके धार्मिक उपवास पर रहने के चलते विशेष भोजन की मांग की थी। बीते शुक्रवार को भी इस पर सुनवाई हुई थी। अपनी याचिका में सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन्हें जैन खाना और मंदिर में एंट्री नहीं दी गई। आप नेता ने कहा कि वह मंदिर जाए बिना नियमित भोजन नहीं करते हैं और फलों का सेवन करते हैं। वह मंदिर गए बिना खाना नहीं खा सकते हैं। मई में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जैन को तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया था।

Tags

Next Story