भारत और जीसीसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर, एस. जयशंकर ने बैठक को बताया महत्वपूर्ण

सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को गल्फ कोऑपरेशन कौंसिल (Gulf Cooperation Council) के महासचिव नायेफ फलाह मुबारक अल-हजरफ (GCC Secretary General Dr. Nayef Falah Mubarak Al-Hajra) के साथ अहम बैठक की।
इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और छह देशों के क्षेत्रीय संगठन जीसीसी (GCC) के बीच सलाहकार तंत्र पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बता दें भारत और सऊदी अरब के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को सऊदी अरब पहुंचे थे। विदेश मंत्री के रूप में सऊदी अरब (Saudi Arabia) की यह उनकी पहली यात्रा है।
Productive meeting with @GCC Secretary General Dr. Nayef Falah Mubarak Al-Hajraf
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 10, 2022
Signed the MoU on mechanism of consultations between India and GCC.
Exchanged views on current regional and global situation and the relevance of India-GCC cooperation in that context. pic.twitter.com/6DpiTRnqi4
जयशंकर ने शनिवार को अपने दौरे के पहले दिन जीसीसी (GCC) के महासचिव से मुलाकात की और मौजूदा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, "जीसीसी के महासचिव डॉ. नायेफ फलाह मुबारक अल-हजरफ के साथ एक अहम बैठक हुई। इस अवधि के दौरान भारत और जीसीसी के बीच परामर्शी तंत्र पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इसके अलावा, वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति को देखते हुए भारत-जीसीसी सहयोग (India-GCC Cooperation ) की प्रासंगिकता पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। जीसीसी एक क्षेत्रीय, अंतर सरकारी, राजनीतिक और आर्थिक संघ है जिसमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। भारत के पारंपरिक रूप से जीसीसी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS