SBI का बड़ा ऐलान, अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने पर नहीं लगेगा IMPS चार्ज

SBI का बड़ा ऐलान, अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने पर नहीं लगेगा IMPS चार्ज
X
भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए आईएमपीएस चार्ज को खत्म करने का फैसला लिया है, जो 1 अगस्त 2019 से प्रभावी होगा। यानी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर करने पर आपसे आईएमपीएस चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए आईएमपीएस चार्ज को खत्म करने का फैसला लिया है, जो 1 अगस्त 2019 से प्रभावी होगा। यानी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर करने पर आपसे आईएमपीएस चार्ज नहीं वसूला जाएगा।



बता दें कि इससे पहले एसबीआई ने 1 जुलाई से आरटीजीएस और एनईएफटी चार्ज को खत्म करने का फैसला लिया था। अब आईएमपीएस चार्ज खत्म होने के बाद ग्राहकों/खाताधारकों को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए कोई फीस नहीं चुकाना पड़ेगा।

एसबीआई की ओर जारी बयान के मुताबिक इसके अलावा बैंक अपने ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने वाले कस्टमर्स के लिए सभी स्लैब्स के वासेत एनईएफटी और आरटीजीएस चार्ज बीस फीसदी तक घटा दिए थे। साथ ही ब्रांच बैंकिंग के माध्यम से 1 हजार रुपए तक के फंड ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस चार्ज खत्म कर दिया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story