SBI का बड़ा ऐलान, अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने पर नहीं लगेगा IMPS चार्ज

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए आईएमपीएस चार्ज को खत्म करने का फैसला लिया है, जो 1 अगस्त 2019 से प्रभावी होगा। यानी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर करने पर आपसे आईएमपीएस चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
Reuters: State Bank of India waives off IMPS, NEFT and RTGS charges pic.twitter.com/kP3czKbBVX
— ANI (@ANI) July 12, 2019
बता दें कि इससे पहले एसबीआई ने 1 जुलाई से आरटीजीएस और एनईएफटी चार्ज को खत्म करने का फैसला लिया था। अब आईएमपीएस चार्ज खत्म होने के बाद ग्राहकों/खाताधारकों को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए कोई फीस नहीं चुकाना पड़ेगा।
एसबीआई की ओर जारी बयान के मुताबिक इसके अलावा बैंक अपने ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने वाले कस्टमर्स के लिए सभी स्लैब्स के वासेत एनईएफटी और आरटीजीएस चार्ज बीस फीसदी तक घटा दिए थे। साथ ही ब्रांच बैंकिंग के माध्यम से 1 हजार रुपए तक के फंड ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस चार्ज खत्म कर दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS