Raghav Chadha के निलंबन पर SC ने राज्यसभा सचिवालय को जारी किया नोटिस, 30 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Raghav Chadha Suspension: सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की राज्यसभा से निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्यसभा सचिवालय को नोटिस जारी किया। अदालत ने मामले की सुनवाई 30 अक्टूबर को तय की है। साथ ही, मामले में भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी की सहायता मांगी है। चड्ढा ने 10 अक्टूबर को सदन से अपने निलंबन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
Supreme Court issues notice to the Rajya Sabha Secretariat on a plea of Aam Aadmi Party MP Raghav Chadha challenging his suspension from Rajya Sabha. Court posts the matter for hearing on October 30 and seeks the assistance of Attorney General of India R Venkataramani in the… pic.twitter.com/WXvbyPzpe3
— ANI (@ANI) October 16, 2023
इस वजह से हुए थे निलंबित
आप सांसद को चयन समिति में अपना नाम शामिल करने से पहले पांच राज्यसभा सांसदों की सहमति नहीं लेने के आरोप में मानसून सत्र के दौरान निलंबित कर दिया गया था। निलंबन तब तक रहेगा जब तक उनके खिलाफ मामले की जांच कर रही विशेषाधिकार समिति अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप देती। भाजपा के एस फांगनोन कोन्याक, नरहरि अमीन और सुधांशु त्रिवेदी, अन्नाद्रमुक के एम थंबीदुरई और बीजद के सस्मित पात्रा सहित पांच राज्यसभा सांसदों ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार पर विचार करने के लिए एक चयन समिति में उनकी सहमति के बिना उनका नाम शामिल किया गया था।
राघव चड्ढा ने क्या कहा था
अपने निलंबन पर राघव चड्ढा ने कहा था कि मेरा निलंबन आज के युवाओं के लिए भाजपा की ओर से एक कड़ा संदेश है। यदि आप सवाल पूछने की हिम्मत करेंगे, तो हम आपकी आवाज को कुचल देंगे। मुझे कठिन सवाल पूछने के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिससे भाजपा, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, दिल्ली सेवा विधेयक पर संसद में अपने भाषण के दौरान कोई जवाब नहीं दे पाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS