Wrestlers की याचिका पर SC करेगा सुनवाई, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), साक्षी मलिक (Sakshi Malik) समेत अन्य पहलवान जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। इन पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रूख किया था। इस मामले को सुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। साथ ही, मामले को 28 तारीख के लिए सूचीबद्ध कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (WFI) बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग करने वाले सात पहलवानों (Wrestler) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी कर शुक्रवार तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि महिला पहलवानों की शिकायत को एक बंद लिफाफे में रखा जाए। याचिकाकर्ता की तरफ से दी गई याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डी वाई चन्द्रचूड़ (Dhananjaya Y. Chandrachud) ने कहा कि यह काफी गंभीर विषय है।
Supreme Court issues notice to Delhi Police pertaining to the plea filed by seven wrestlers seeking registration of FIR against Wrestling Federation of India (WFI) president & BJP MP Brij Bhushan Singh; matter to be heard on Friday. https://t.co/K60l3WzH08
— ANI (@ANI) April 25, 2023
Also Read: Brij Bhushan के खिलाफ Wrestlers का नया दांव, राजनीतिक दलों को न्योता
पहलवानों के वकील ने क्या कहा
WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वकील नरेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश मांगे। दिल्ली पुलिस की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले को गंभीर बताया और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर शुक्रवार तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
पहलवानों की अपील के बाद पहुंचे राजनीतिक दल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने बताया कि हम बृजभूषण के खिलाफ सभी से सहयोग चाहते हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों को भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने का न्योता दिया है। पूनिया ने कहा कि चाहे बीजेपी, आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस हो, सभी दल धरना प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) की इस अपील के बाद राजनीतिक दल (Political Parties) भी इसमें शामिल होने शुरू हो गए हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा, आप (AAP) के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के अलावा खाप पंचायतें, भारतीय किसान यूनियन (BKU) के कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। सोमवार को आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि पहलवानों को एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने और न्याय की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहलवानों के साथ है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS