Video: जातीय भेदभाव का शिकार हुए 6 स्कूली छात्र, महिला प्रिंसिपल ने साफ कराया टॉयलेट, देखें वीडियो

तमिलनाडु (Tamilnadu) में जाति के नाम पर भेदभाव का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ईरोड जिले के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल की तलाश कर रही है। जिसने कथित रूप से अनुसूचित जाति के 6 बच्चों को स्कूल के शौचालय को साफ करने के लिए मजबूर किया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि स्कूल की हेडमास्टर गीता रानी के निर्देश पर ही अनुसूचित जाति के छात्रों से शौचालय साफ कराया गया था। महिला का दावा है कि उसके बेटे को हाल ही में डेंगू हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसके बाद ही हमें इसके बारे में पता चला। मां ने बताया कि जब उसने पूछा कि तुम्हें डेंगू कैसे हो गया तो बेटे ने बताया कि उसे रोज ब्लीचिंग पाउडर लाना पड़ता है और शौचालय साफ करना पड़ता है।
बच्चों के हाथ में पेन और किताब अच्छी लगती है झाड़ू नहीं.. हैरानी की बात ये कि इन मासूम बच्चों से स्कूल में टॉयलेट साफ़ करवाया जा रहा..क्या मज़ाक है..? ये बेहद शर्मनाक तस्वीर रतलाम जिले के एक सरकारी स्कूल की है..#viralvideo #TrendingNow pic.twitter.com/eapytBygzD
— Anchor Ritu Gyanwani (@GyanwaniRitu) December 1, 2022
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कौशांबी में भी टॉयलेट साफ कराने का मामला सामने आया है। स्कूल में सफाईकर्मी न होने पर छात्रों से टॉयलेट की सफाई कराई जा रही है। स्कूल प्रिंसिपल के इस तरह के रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। यह मामला कड़ा के प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है।
कौशांबी-स्कूली बच्चे से स्कूल में कराया टॉयलेट की सफाई,स्कूल में सफाईकर्मी न होने से छात्र से कराई टॉयलेट की सफाई,प्रधानाध्यापक के रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला,कड़ा के प्राथमिक विद्यालय साढ़ो का है पूरा मामला. @DMkaushambi @sachingupta787 @PMishra_Journo pic.twitter.com/LbYzgyobs5
— Prashant Kumar Mishra (@Prashant5616) December 2, 2022
इससे पहले भी कई मामले छात्रों से जुड़े सामने आ चुके हैं, हाल ही में मामला राजस्थान के जालोर जिले का था, जहां पर एक तीसरी क्लास के एक छात्र को टीचर ने इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने गलती से स्कूल के बर्तन में पानी पी लिया था। इस पर भड़के टीचर ने पहले तो जातिसूचक शब्द बोले और फिर उसकी जमकर पिटाई की। बच्चे के कान, आंख के अंदर गंभीर चोटें आई थीं। अस्पताल में ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS