Abhishek Banerjee on ED: ईडी के समन पर अभिषेक बनर्जी की चुनौती, बोले- अगर तुम रोक सकते हो तो रोको

Abhishek Banerjee on ED: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज बिना नाम लिए जांच एजेंसी ईडी को चुनौती दी। वह स्कूल नौकरियों घोटाले के संबंध में उनसे पूछताछ करना चाहती है। हालांकि, टीएमसी सांसद ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह 3 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह मनरेगा के तहत राज्य का बकाया रोकने के केंद्र के फैसले के खिलाफ नई दिल्ली में एक विरोध रैली में शामिल होंगे और उसका नेतृत्व करेंगे।
अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर दी चुनौती
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल और उसके बकाया से वंचित होने के खिलाफ लड़ाई कितनी भी परेशानी आने के बावजूद भी जारी रहेगी। साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत पश्चिम बंगाल के लोगों के हक के लिए लड़ने से मुझे नहीं रोक सकती है। बनर्जी ने ईडी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं 2 और 3 अक्टूबर को नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जाऊंगा। मुझे रोक सकते हो तो रोक लो।
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे
ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा के तहत बंगाल को बकाया राशि को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने 3 अक्टूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। पार्टी ने इस समन को भाजपा द्वारा उसकी रैली को रोकने का प्रयास बताया गया है। अभिषेक बनर्जी, पार्टी के अन्य सांसद, विधायक और नेता 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के कथित स्कूल जॉब्स घोटाला मामले में ईडी अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर रही है। ईडी ने पिछली बार उन्हें 13 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान जांच एजेंसी ने उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। इतना ही नहीं, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की कोयला तस्करी मामले में भी जांच चल रही है। उन्होंने पहले भी कहा है कि यह सब राजनीतक कारणों की वजह से किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS