देश में कोरोना का कहर : मध्य प्रदेश और पंजाब समेत इन राज्यों में अप्रैल में भी बंद रह सकते हैं स्कूल, शासन की बढ़ी चिंताएं

देश में कोरोना का कहर : मध्य प्रदेश और पंजाब समेत इन राज्यों में अप्रैल में भी बंद रह सकते हैं स्कूल, शासन की बढ़ी चिंताएं
X
नए शिक्षा सत्र के तहत स्‍कूलों में पढ़ाई 5 अप्रैल (5 April) से शुरू होने वाली है। इसके बाद राज्‍य बोर्ड्स की परीक्षा भी सिर पर हैं, लेकिन कोरोना के कहर के चलते स्‍कूलों को नहीं खोला जा रहा है।

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से सक्रिय होता जा रहा है। अधिकतर राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार और राज्या सरकारों के सामने एक बार फिर से इस घातक बीमारी से लड़ने की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। कोरोना की दूसरी लहर ऐसे समय में बढ़ी है जब नए शिक्षा सत्र शुरू होने वाला है। नए शिक्षा सत्र के तहत स्‍कूलों में पढ़ाई 5 अप्रैल (5 April) से शुरू होने वाली है। इसके बाद राज्‍य बोर्ड्स की परीक्षा भी सिर पर हैं, लेकिन कोरोना के कहर के चलते स्‍कूलों को नहीं खोला जा रहा है। वहीं मंगलवार को मध्‍य प्रदेश और पंजाब सरकार ने स्‍कूलों की छुट्टियां फिर बढ़ा दी हैं। मप्र सरकार ने 15 अप्रैल तक आठवीं के बंद करने की घोषणा कर दी है। वहीं पंजाब सरकार ने 10 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है। बता दें कि इससे पहले 10 राज्‍यों ने 31 मार्च तक छुट्टी के लिए कहा था, लेकिन गुजरात, महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में कोरोना मामले बढ़ने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि देश के अन्‍य राज्‍य भी स्‍थ‍िति गंभीर होने पर स्‍कूलों को अप्रैल में भी बंद कर सकते हैं।

यूपी में 4 अप्रैल तक स्कूल रहेंगे बंद

कोरोना की आयी दूसरी लहर की रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा एक से आठ तक के सभी पार्षद एवं निजी विद्यालयों को रविवार 4 अप्रैल 2021 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अन्य विद्यालयों में कोरोना की गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए कहा है।

मप्र में अब 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे पहली से आठवीं तक के स्कूल

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मप्र सरकार ने पहली से लेकर आठवीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं 15 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है। वहीं नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व की तरह ही संचालित होंगी। विभाग ने इस संबंध में नियमों का पालन कराने के लिए सभी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।

Tags

Next Story