SCO Summit 2022: पीएम मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति मर्जियोयेव से मुलाकात के लिए उत्सुक, बताई वजह

SCO Summit 2022: पीएम मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति मर्जियोयेव से मुलाकात के लिए उत्सुक, बताई वजह
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज शाम को उज्बेकिस्तान पहुंच जाएंगे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अहम वक्तव्य दिया है। जानिये क्या कहा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO Summit 2022) में हिस्सा लेने के लिए आज शाम को उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) पहुंच जाएंगे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अहम वक्तव्य दिया है। उन्होंने कहा है कि एससीओ शिखर सम्मेलन में सामयिक, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही एससीओ के विस्तार और संगठन के भीतर बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान होगा, जिसके लिए उत्सुक हूं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर पहुंच रहा हूं। उन्होंने कहा कि उज्बेक की अध्यक्षता के तहत व्यापार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए कई निर्णय लिए जाने की संभावना है। साथ ही पीएम ने कहा कि मैं राष्ट्रपति मर्जियोयेव से समरकंद से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।

बता दें कि उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर एससीओ का 12वां सम्मेलन आज समरकंद में होने जा रही है। यह सम्मेलन 16 सितंबर तक चलेगा। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति और कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। जब प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बैठक की संभावना पर सवाल पूछा गया तो केवल इतना कहा कि एससीओ की बैठक आगे बढ़ने के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

Tags

Next Story