SCO Meet: PAK का कोई मंत्री 12 साल बाद आएगा भारत, भुट्टो कल पहुंचेंगे

SCO Meet: PAK का कोई मंत्री 12 साल बाद आएगा भारत, भुट्टो कल पहुंचेंगे
X
Bilawal Bhutto in India: गोवा की राजधानी पणजी में 4 और 5 मई को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO Summit 2023) सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) कल यानी 4 मई से दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं।

Bilawal Bhutto in India: गोवा की राजधानी पणजी में 4 और 5 मई को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO Summit 2023) सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) कल यानी 4 मई से दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस सम्मेलन में एससीओ देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे, इसके लिए ही पड़ोसी मुल्क के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पाकिस्तान से भारत के लिए निकल गए हैं।

बता दें कि ये पाकिस्तान के किसी मंत्री की 12 साल बाद भारत यात्रा है। इससे पहले वह 2014 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत का दौरा किया था। बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा ऐसे समय में है जब पाकिस्तान आर्थिक संकट, आंतरिक राजनीतिक मुश्किलों से जूझ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन सम्मेलन के अलावा दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच किसी तरह की कोई बातचीत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान में बढ़े Necrophilia के मामले, इस वजह से लगे कब्रों पर ताले

वहीं, राजनीतिक जानकारों की मानें तो बिलावल भुट्टो के भारत दौरे पर दोनों देशों के रिश्तों पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। भारतीय विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों के रिश्तों में सुधार तब तक नहीं होगा, जब तक पाकिस्तान की विदेश नीति को उनके देश में समर्थन मिलेगा। इसमें एक बड़ा रोल पाकिस्तानी सेना का भी है जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल है।

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अध्यक्षता में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक 4 मई को होगी। 2016 में पठानकोट हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत पूरी तरह बंद कर दी है। भारत का साफ कहना है कि आतंकवाद और बातचीत, दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते। अगर पाकिस्तान को भारत के साथ संबंध सुधारने हैं तो उसे आतंकवाद से तौबा करना होगा।

Tags

Next Story