SCO Summit 2023: एससीओ की बैठक आज, PM Modi करेंगे अध्यक्षता, चीन-पाक समेत रूस लेंगे हिस्सा

भारत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की वर्चुअल मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भी हिस्सा लेंगे। जून के अंत में वैगनर ग्रुप (Wagner Group) की बगावत के बाद यह पुतिन की किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में पहली उपस्थिति होगी। शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में कई मुद्दों पर बातचीत होगी।
पाकिस्तान के पीएम भी लेंगे हिस्सा
शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान (Paksitan) के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) भी हिस्सा लेंगे। आतंकवादियों (Terrorists) को पनाह देने के कारण विश्व स्तर पर अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार है। शिखर सम्मेलन का एक प्रमुख आकर्षण यह है कि पाकिस्तान और चीन (China) ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है। चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग बैठक में महत्वपूर्ण टिप्पणियां भी देंगे और अन्य नेताओं के साथ संगठन के भविष्य के विकास के लिए रूपरेखा भी तैयार करेंगे।
इन विषयों पर चर्चा की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एससीओ सदस्य राष्ट्र अफगानिस्तान, आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और डिजिटल समावेशन सहित अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे। SCO बैठक का विषय SECURE है। इसका मतलब है एस से सुरक्षा, ई से आर्थिक विकास, सी से कनेक्टिविटी, यू से एकता, आर से संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए सम्मान व ई से पर्यावरण संरक्षण शामिल है।
Also Read: SCO MEET: आतंकवाद के मुद्दे पर बौखलाए भुट्टो, कहा- इसे हथियार ना बनाएं
शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में हिस्सा लेने के लिए एससीओ के सभी सदस्य देशों जिनमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं, को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, ईरान, बेलारूस और मंगोलिया को पर्यवेक्षक देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS