Video: शाहबाज शरीफ को देखकर पुतिन की छूटी हंसी! पाकिस्तानियों ने अपने PM को बताया Mr Bean

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में भाग लिया। इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) और शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने द्विपक्षीय मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
जब दोनों देशों के नेता बैठक के लिए तैयार हो रहे थे, उस समय शाहबाज शरीफ के साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिससे पुतिन की हसी छूट गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) हो रहा है। इमरान खान के समर्थक शाहबाज शरीफ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि पुतिन और शरीफ दोनों को बातचीत से पहले भाषा समझने के लिए एक अनुवादक की जरूरत थी।
I swear Mr Bean has competition pic.twitter.com/XVXHakWhBB
— Javed Hassan (@javedhassan) September 15, 2022
ऐसे में उन्हें हेडफोन जैसी मशीन अपने कानों में डालनी पड़ी। दरअसल पुतिन और शरीफ दोनों को बातचीत से पहले भाषा को समझने के लिए ट्रांसलेटर (Translator) की जरूरत थी। ऐसे में उन्हें अपने कानों में हेडफोन जैसी मशीन अपने कानों में लगानी थी। कुर्सी पर बैठते ही पुतिन ने आसानी से मशीन लगा ली और बात करने को तैयार हो गए। लेकिन शाहबाज शरीफ ट्रांसलेटर नहीं लगा पा रहे थे। पहले उन्होंने एक कान में लगाने कोशिश की लेकिन ट्रांसलेटर गिर गया। फिर दूसरे कान में लगाने की कोशिश की तो वह वहां भी नहीं लगा पाए।
तभी शाहबाज शरीफ वहां मौजूद दूसरे शख्स से ईयरफोन (Headphones) लगाने को कहते हैं। इस दौरान शहबाज शरीफ को ईयरफोन लगाते देख पुतिन अपनी हसी को नियंत्रित करते नजर आ आते है। शाहबाज शरीफ के इस वीडियो पर इमरान खान (Imran Khan) के समर्थक जमकर मजाक बना रहे हैं।
वही कई लोगों ने शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान (Pakistan) का मिस्टर बीन तक कह दिया है। वीडियो पर एक यूजर ने कहा कि, यह देखकर एक पल में मुझे मिस्टर बीन की याद आ गई। वह इस तरह के कारनामे करता था, वह अपने दर्शकों के लिए करता था, लेकिन ये साहब अपनी आवाम के लिए कर रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS