भारत में दूसरे ओमिक्रॉन के BA.4 सब-वैरिएंट की पुष्टि, तमिलनाडु में रिपोर्ट किया गया नया केस

भारत में दूसरे ओमिक्रॉन के BA.4 सब-वैरिएंट की पुष्टि, तमिलनाडु में रिपोर्ट किया गया नया केस
X
भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) सोमवार इस मामले पर बुलेटिन जारी करेगा।

भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के BA.4 सब-वैरिएंट का दूसरा मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने आज इस बात की जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के BA.4 सब-वैरिएंट के एक मामले की पुष्टि हुई है। भारत में रिपोर्ट किए गए BA.4 सब-वैरिएंट का यह दूसरा मामला है। जिस व्यक्ति में BA.4 सब-वैरिएंट की पुष्टि हुई है वह गलपट्टू जिले के नवलूर का रहने वाला है।

बता दें कि बीते शुक्रवार को तेलंगाना के हैदराबाद में BA.4 सब-वैरिएंट का पहला मामला दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BA.4 के पहले मामले का पता चलने के बाद दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद की यात्रा करने वाले व्यक्ति के संपर्क में आने वालों की संपर्क ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, व्यक्ति किसी के संपर्क में आया था और जांच के लिए नमूना 9 मई को एकत्र किया गया था।

दुनिया के 16 देशों मिल चुका है नया वैरिएंट

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) सोमवार इस मामले पर बुलेटिन जारी करेगा। BA.4 संस्करण पहली बार 10 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। इसके बाद यह वैरिएंट सभी दक्षिण अफ्रीकी प्रांतों में सामने आने लगा। इस बात का कोई संकेत नहीं है कि BA.4 या BA.5 लोग नए लक्षणों या अधिक गंभीर बीमारी से जुड़े हैं। हालांकि, इन नए रूपों पर वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार पर वे प्रतिरक्षा प्रणाली से बचने में सक्षम हो सकते हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BA.4 अब तक दुनिया के 16 देशों मिल चुका है। वहीं, हाल ही में हैदराबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिले BA.4 से संक्रमित व्यक्ति ने भारत की भी चिंता बड़ा दी है।

Tags

Next Story