बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, चुनावों को देखते हुए सत्र में हो सकती है कटौती

बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, चुनावों को देखते हुए सत्र में हो सकती है कटौती
X
संसद में आज से बजट सत्र (Budget session) का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं। चुनावों को देखते हुए बजट सत्र में कटौती हो सकती है।

संसद में आज से बजट सत्र (Budget session) का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं। चुनावों को देखते हुए बजट सत्र में कटौती हो सकती है। आपको बता दें कि विभिन्न दलों के नेता इस विचार पर सहमत हैं। यह जानकारी रविवार को सूत्रों ने दी। सूत्रों ने कहा कि यह अभी तक निर्णय नहीं किया गया है कि सत्र में कितने दिनों की कटौती होगी, लेकिन इस तरह के सुझाव (Suggestion) हैं कि करीब दो हफ्ते की कटौती की जाए। उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय सोमवार को सदन के नेताओं की बैठक में किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने संसद परिसर के अंदर सांसदों के टीकाकरण की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के बाद सुबह 11 बजे से दोनों सदनों की एक साथ बैठक हो सकती है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण संसद की बैठक दो सत्रों में होती है– राज्यसभा की बैठक सुबह में और लोकसभा की बैठक शाम में होती है। बजट सत्र का दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक निर्धारित है।

आपको बता दें संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण (second phase of the budget session) आज से शुरू हो रहा है। सत्र के दूसरे चरण में सरकार का ध्यान मुख्य रूप से वित्त विधेयक और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनेक अनुपूरक मांगों को पारित कराने पर होगा। इन अनिवार्य एजेंडा के अलावा, सरकार ने इस सत्र में कई विधेयकों को भी पारित कराने के लिए सूचीबद्ध किया है। इस सत्र का समापन आठ अप्रैल को होगा।

सरकार ने जिन विधेयकों को सूचीबद्ध किया है उनमें पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, राष्ट्रीय वित्त पोषण अवसंरचना और विकास बैंक विधेयक, विद्युत (संशोधन) विधेयक, क्रिप्टो करेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा नियमन विधेयक शामिल हैं।

Tags

Next Story